कोल्ड स्टोरेज लाइसेंस के नवीनीकृत हेतु प्रक्रिया || ऑनलाइन नर्सरी पंजीकरण का नवीनीकरण || जनहित गारण्टी अधिनियम || नवीन शीतगृह के निर्माण हेतु विभागीय प्रक्रियां
दूरभाष - 0522-4044414, 2623277
उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश उद्यान भवन, 2-सप्रू मार्ग, लखनऊ- 226001
होम पेज
हमारे बारे में
जनहित गारण्टी अधिनियम
नवीन शीतगृह के निर्माण हेतु विभागीय प्रक्रियां
लाइसेंस प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र
कोल्ड स्टोरेज लाइसेंस के नवीनीकृत हेतु प्रक्रिया
नवीन शीतगृह के आवेदन के शपथ पत्र का प्रारूप
पौधशाला के आवेदन के शपथ पत्र का प्रारूप
पौधशाला जीओ
कोल्ड स्टोरेज जीओ
ऑनलाइन पंजीकरण
निजी क्षेत्र में फल पौधशाला की स्थापना
निजी क्षेत्र में फल पौधशाला का नवीनीकरण
नवीन शीतगृह के निर्माण हेतु अनुज्ञा
नवीन शीतगृह लाइसेंस प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र
लाइसेंस के नवीनकरण हेतु आवेदन पत्र
पावती, चालान व ऑनलाइन भुगतान
अन्य लिंक्स
uphorticulture.gov.in
upagriculture.com
uphorticulture.in
pmksy.gov.in
jansunwai.up.nic.in
udyogbandhu.com
सम्पर्क सूत्र
विवरण
लाइसेंस स्तिथी
FAQ
लॉग इन
कृपया फॉर्म भरने से पहले निम्नवत जानकारी को पूर्णतया पढ़े।
नवीन शीतगृह के निर्माण हेतु अनुज्ञा प्राप्त करने के लिए आवश्यक सूचनाएं।
विद्युत स्वीकृति की फोटो प्रति
भूमि स्वामित्व का विवरण
(क) भूमि का क्षेत्रफल
(ख) बैनामा/खतौनी की प्रति
(ग) भूमि किरायानामा पर है या नही
नोट-यदि भूमि लीज/किरायानामा पर है तो पंजीकृत प्रपत्र
यदि कोल्ड स्टोरेज प्रा0लि0 कम्पनी में चलाया जा रहा है तो भूमि का स्वामित्व कम्पनी के नाम होने के अभिलेख
. प्रस्तावित कोल्ड स्टोरेज का मानचित्र नियमावली के प्राविधानो के अनुसार।
(क) साइट प्लान
(ख) डिटेल प्लान
(ग) मानचित्र में प्रीकूलिंग चैम्बर का प्राविधान।
यदि कारोबार प्रा0लि0 कम्पनी द्वारा किया जायेगा तो मेमोरण्डम आफ आर्टिकल्स और यदि पार्टनरशिप में किया जा रहा है तो फर्म निबन्धक से पंजीकृत पार्टनरशिप डीड।
प्रोजेक्ट रिपोर्ट।
धारा 143/80 के अर्न्तगत भूमि अकृषक सम्बन्धी प्रमाण पत्र।
अग्नि शमन अधिकारी का अनापत्ति प्रमाण पत्र।
पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अनापत्ति प्रमाण पत्र।
जिला उद्योग केन्द्र में पंजीकरण।
जनपदीय उद्यान अधिकारी द्वारा शीतगृह की निरीक्षण आख्या।
मण्डलीय उद्यान अधिकारी की स्पष्ट संस्तुति।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्तानुसार दर्शाये गये चेक विन्दुओं/दिशा निर्देष का कड़ाई से अनुपालन सुनिष्चित करते हुए तद् अनुसार पंजीकरण के प्रस्ताव पूर्ण कराते हुए ऑनलाइन प्रेषित किया जाना सुनिष्चित करें, जिससे अनुज्ञा जारी करने की कार्यवाही कराये जाने में अनावष्यक विलम्ब न हो। उपरोक्तानुसार निर्धारित चेक विन्दुओं से इतर प्रस्तावों पर पंजीकरण की कार्यवाही पर विचार नहीं किया जायेगा।
मैने दी गयी सूचना और चेक बिन्दु भली पूर्वक पढ़ तथा समझ लिया है |